औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा ट्रीटेड वॉटर

महापौर व आयुक्त ने की औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
क्षेत्र के विकास के संबंध में की चर्चा, दिए आवश्यक निर्देश

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा पोलोग्राउण्ड औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओ के निदान के सिए गठित समिति के पदाधिकारियों के साथ सिटी बस ऑफिस में संबंध में बैठक ली गई. बैठक में महापौर प्रतिनिधि भरत पारख, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, नरेन्द्रनाथ पांडे, उपायुक्त लता अग्रवाल, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, एसोसिएशन ऑफ इंडस्टीज मध्य प्रदेश अध्यक्ष योगेश मेहता, सचिव तरूण व्यास, प्रमोद डफारिया पूर्व अध्यक्ष, जेपी नागपाल, औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा पोलोग्राउण्ड औद्योगिक क्षेत्रो के व्यापारियों के साथ क्षेत्र के विकास के संबंध में चर्चा की गई. चर्चा के दौरान व्यापारियों ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के साथ ही ग्रीन वेस्ट उठाने हेतु अतिरिक्त संसाधन व कर्मचारियों की मांग की. पोलोग्राउण्ड क्षेत्र के उद्यान का समुचित विकास के लिए किये जा रहे निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के संबंध में आग्रह किया गया. इसके साथ ही सांवेर रोड में उद्योगो की सुविधा के लिए निगम के सहयोग से संचालित फायर ब्रिगेड स्टेशन के रख-रखाव करने, साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में हरियाली विकास हेतु उद्योग जगत के सहयोग से डेंस फॉरेस्ट का निर्माण करने, औद्योगिक क्षेत्र में नर्मदा पेयजल की नवीन लाईन डालने, ईटीपी प्लांट की क्षमता बढ़ाने तथा ट्रीटेड वॉटर के उपयोग संबंधित चर्चा की गई.

इस संबंध में महापौर व आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को संगठन को उपयोग हेतु निर्धारित शुल्क पर ट्रीटेड वॉटर उपलब्ध कराने, संपतिकर व अन्य करो के निराकरण हेतु औद्योगिक क्षेत्र में विशेष शिविर लगाने, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को कचरा सेग्रीकेशन कर निगम को देने, पोलोग्राउण्ड, क्षेत्र में निर्मित पानी की टंकी में पीने का पानी सप्लाय हेतु टंकी में कनेक्शन हेतु लाईन डालने आदि के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये.

विशेष राजस्व व लायसेंस शिविर
इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में संपत्ति कर का पोर्टल अपडेट नहीं होने व लायसेंस फीस हेतु शिविर लगाने की मांग पर महापौर भार्गव ने संबंधित अधिकारी को पोलोग्राउण्ड औद्योगिक क्षेत्र में विशेष राजस्व शिविर व लायसेंस शिविर लगाने के निर्देश दिये गये. पोलोग्राउण्ड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सेक्टर बी से सेक्टर ए में प्रवेश हेतु मार्ग, अगरबत्ती कॉम्पलेक्स की ओर से जाता है. वहां के रेल्वे क्रांसिंग के आस-पास की चौड़ाई कम होने से यातायात प्रभावित होता है. उक्त मार्ग की चौड़ाई के साथ ही मार्ग निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग की.

Next Post

"एक हैं तो सेफ हैं" नारा एक , अर्थ अनेक

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दिल्ली डायरी प्रवेश कुमार मिश्र राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से गढ़े जाने वाले चुनावी नारों का असर चुनावी लड़ाई पर जबरदस्त पड़ रहा है. मुद्दों पर केंद्रित बहस के बजाय एक लाईन का नारा ही अब चुनावी […]

You May Like