अंतर संसदीय संघ की अध्यक्ष डा. एक्शन ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की

नयी दिल्ली 24 जुलाई (वार्ता) तंजानिया की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष और अंतर-संसदीय संघ की अध्यक्ष डॉ. तुलिया एक्सन ने बुधवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने डॉ. एक्सन का स्वागत करते हुए उन्हें अंतर-संसदीय संघ (आईपीयू) का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी।

श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भारत लंबे समय से आईपीयू का सदस्य रहा है। भारतीय सांसद कार्यकारी समिति सहित इसकी विभिन्न समितियों में सक्रिय भागीदार हैं। उन्होंने महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए सांसदों को एक मंच प्रदान करने के लिए आईपीयू की सराहना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आईपीयू अध्यक्ष के रूप में डॉ. एक्सन सदस्य देशों के बीच समझ तथा संवाद को मजबूत करेंगी और आईपीयू के मूल्यों तथा उद्देश्यों को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगी, साथ ही इसे अल्पसंख्यक देशों के लिए प्रासंगिक मुद्दों को उठाने के लिए एक मंच के रूप में उपयोग करेंगी।

श्रीमती मुर्मु ने कहा कि भारत और तंजानिया के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। तंजानिया में भारतीय समुदाय भारत-तंजानिया दोस्ती के एक महत्वपूर्ण सेतु के रूप में कार्य करता है। उन्होंने अक्टूबर 2023 में भारत की राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन के साथ हुई व्यापक बातचीत को भी याद किया।

Next Post

कलेक्टर ने जमीन पर उतरकर देखे सड़कों के गड्ढे, कहा - तेजी से कराएँ सड़कों की मरम्मत

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *नगर निगम के अधिकारियों से मांगी पेच वर्क कार्य की प्रतिदिन की रिपोर्ट* ग्वालियर / शहर की सड़कों की पेंच रिपेयरिंग तेजी से की जाए। प्रयास ऐसे हों, जिससे पेंच रिपेयरिंग से संबंधित शिकायत का निराकरण 24 […]

You May Like

मनोरंजन