गेल्सेंकिर्चेन, (वार्ता) यूरो कप में स्पेन की टीम इटली 1-0 से हराकर राउंड ऑफ 16 में पहुंची गई है।
वहीं सर्बिया और स्लोवेनिया तथा स्विटरजलैंड और स्कॉटलैंड के बीच हुये मुकाबले 1-1 से ड्रा रहे।
ग्रुप बी के मुकाबले में इटली को 55वें मिनट में रिकार्डो कैलाफियोरी के आत्मघाती गोल के कारण स्पेन की टीम से 1-0 से हरा का सामना करना पड़ा।
इस जीत के साथ ही स्पेन की टीम राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई है।
स्पेन को यह जीत दूसरे हाफ में रिकार्डो कैलाफियोरी के आत्मघाती गोल की बदौलत मिली।
इससे पहले गुरुवार को ग्रुप सी के एक अन्य मुकाबले में स्थानापन्न खिलाड़ी लुका जोविच के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत सर्बिया ने को स्लोवेनिया को 1-1 से बराबरी पर रोका दिया।
स्लोवेनिया के जेन कार्निकनिक ने 69वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम बढ़त दिलाई, लेकिन सर्बिया के लुका जोविच ने इंजरी टाइम में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
इसी दिन स्विटजरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेले गये मुकाबले में जेरदान शाकिरी के शानदार गोल की बदौलत स्विटजरलैंड ने मैच को 1-1 से ड्रॉ करा दिया।
स्कॉटलैंड के लिये 13वें मिनट में स्कॉट मैक टोमिने के पास पर फेबियन शार ने गोल कर बढत बनाई।
26वें मिनट में स्विटजरलैंड के शाकिरी ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।