दमोह:सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम शहर के कृषि उपज मंडी सागर नाका में आयोजित किया जा रहा है, इस मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आज करीब 625 जोड़ों के विवाह/निकाह संपन्न हो रहे हैं. आयोजक नगर पालिका और जनपद पंचायत दमोह है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगतगुरु”शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती, जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, विधायक जयंत मलैया,दमोह सांसद राहुल सिंह, विवेक शैन्डे, जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह, डॉक्टर सुधा मलैया, जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर।
राजेंद्र गुरु,पार्षद कविता राय, उपाध्यक्ष जनपद कंचन दीपक सिंह परिहार,प्रिंस जैन युवामोर्चा और भी मंच के सामने अधिकारियों में एएसपी संदीप मिश्रा, एसडीएम आर एल बागरी, सीएसपी अभिषेक तिवारी, तहसीलदार मोहित जैन, जनपद पंचायत सीईओ पूनम दुबे, तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवी सिंह ठाकुर, टीआई रावेंद्र सिंह बागरी, यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को, सूबेदार अभिनव साहू, सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी प्रतीक्षा सिंघई,आनंद सिंह ठाकुर टीआई नोहटा अरविंद सिंह,बृजेश पांडे, प्रशीता कुर्मी, फेमिदा खान,पीडब्ल्यूडी विभाग अधिकारी अनिल कुमार, नगर पालिका अधिकारी रितु पुरोहित, और भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी गण और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.