विद्युत पेंशनर्स का प्रांतीय सम्मेलन छतरपुर में आज

ग्वालियर: मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव, प्रचार मंत्री एनआर अतरौलिया, कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि जिला शाखा छतरपुर द्वारा विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन आज 5 जुलाई को प्रातः 10 बजे से होटल ला पेपीटोल, पन्ना रोड छतरपुर में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष एस के जायसवाल की अध्यक्षता, रिटा. चीफ इन्जीनियर राजहंस सेठ एवं प्रांतीय महासचिव एल पी अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में, प्रांतीय उपाध्यक्ष छतरपुर सुरेश बाबू खरे एवं उनकी टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

उक्त सम्मेलन में पेंशनर्स की विभिन्न समस्याओं जैसे पेंशनर्स का बकाया चार प्रतिशत महंगाई राहत मय एरियर भुगतान के करने, शासन द्वारा पेंशन की एस्क्रो गारंटी देने, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने, 30 जून 31 दिसंबर को सेवा निवृत कर्मियों को एक इंक्रीमेंट के साथ हाईकोर्ट के आदेश अनुसार सभी बेनिफिट दिए जाने, ऊर्जा विभाग के द्वारा बनाई गई केश लेस हेल्थ बीमा स्कीम के आदेश शीघ्र करने धारा 49 को समाप्त करने, छठवें व सातवें वेतनमान के एरियर के भुगतान करने, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने, 80 वर्ष पूर्ण होने के स्थान पर 80 वर्ष के प्रारंभ होते ही पेंशनर्स को 20 फीसदी अतिरिक्त पेंशन दिए जाने, एसोसिएशन की रजत जयंती मनाने आदि मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं के निदान हेतु प्रशासन से वार्ता, आंदोलन, न्यायालय प्रक्रिया हेतु नीति भी बनाई जायेगी। प्रांतीय अध्यक्ष जायसवाल ने पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय प्राधिकारियों एवं शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Next Post

पाक के 3 प्रांतों में पर्यावरण के नमूनों में पोलियो वायरस पाया गया

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इस्लामाबाद, 5 जुलाई (वार्ता) पाकिस्तानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान के दो नए जिलों के साथ-साथ तीन प्रांतों के छह पहले से संक्रमित जिलों के सीवेज नमूनों में वाइल्ड पोलियो वायरस टाइप 1 का […]

You May Like