आमतौर पर ब्लू टेल्ड बी ईटर एक रंगीन प्रवासी पक्षी है जो गर्मियों में भारत आता है,
मांडू : हम बात कर रहे हैं धार जिले के मांडव की जहां हाल ही में द्द20 सम्मेलन के माध्यम से मांडव ने विदेशी मेहमानों के आगमन पर उनका अभिनंदन किया था विदेशी मेहमानों की तरह विदेशी प्रवासी पक्षियों को भी मांडू भा गया है हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व पर्यटन नगरी मांडू के सागर तालाब में प्रवासी पक्षियों का डेरा देखा गया माना जाता है कि साइबेरियन सारस से लेकर ब्राह्मणी बाधक तक लाखों मिल चलकर यह विदेशी पक्षी मांडू पहुंचते हैं प्रवासी पक्षियों में पहला नाम साइबेरियन सारस का आता है आमतौर पर ब्लू टेल्ड बी ईटर एक रंगीन प्रवासी पक्षी है जो गर्मियों में भारत आता है, क्रमांक 1 मांडव अपनी विविध परिदर्शों और अनुकूल भौगोलिक स्थिति के लिए जाना जाता है एक लंबा सफर तय कर प्रवासी पक्षी मांडू हर वर्ष आते हैं क्योंकि मांडू अपनी भौगोलिक स्थिति एवं विविध परिदृश्य और अनुकूल वातावरण के लिए अपनी एक अमिट छाप छोड़े हुए हैं वहीं प्रवासी पक्षी प्रजनन स्थलों और अनुकूल जलवायु की तलाश में लंबी दूरी कर तय कर दुनिया भर के प्रवासी पक्षी मांडू हर वर्ष आते हैं, क्रमांक2 मांडव की विविधता अन्य जगहों से पक्षियों के लिए परिलक्षित है.
यही कारण है कि हमारे देश में लगभग 1200 प्रजातियों से अधिक पंछियों की प्रजातियां पाई जाती है हिमालय के बर्फीले पहाड़ों से लेकर केरल के शांत बैंक वाटर तक खूबसूरत पंछियों का जमावड़ा पर्यटकों को आकर्षित करता है इन विविधताओं के कारण ही प्रतिकूल अनुकूल वातावरण के कारण मांडू में हर वर्ष विदेशी प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है इन आंगन तुको का हमारा नगर अतिथि देवो भव के रूप में आश्रय प्रदान करता है, क्रमांक 3 भारतीय पंछियों का आकर्षण पहलू दुनिया भर से हजारों की तादाद में प्रवासी पक्षी हर वर्ष मांडू की ओर पलायन करते हैं क्योंकि वह अपने घरेलू देश में कठोर सर्दियों और अन्य मौसम से बचने के लिए एक सुरक्षित स्थान को तलाशने के लिए एक लंबी दूरी तय करते हैं.
यह पंछी साइबेरिया अलास्का और यहां तक की आकृटीक से भी अधिक दूर से हमारे नगर में प्रवेश करते हैं, क्रमांक 4 भारतीय परिदृश्य में जादूगरी का स्पर्श करते विदेशी प्रवासी पक्षी, मांडू में आने वाले प्रवासी पक्षी दुनिया के सबसे खूबसूरत और राजसी पंछियों में से एक है इनमें राजहंस सरस पेलिकन बदक और अन्य पंछियों की प्रजातियां शामिल है यह बेहद खूबसूरत पंछी भारतीय परिदर्श में जादूगरी का स्पर्श करते हैं और इन्हें देखना आनंद से परिपूर्ण होता है क्रमांक 5. प्रवासी पंछी बने पर्यटकों का आकर्षण केंद्र रानी रूपमती रोड पर स्थित सागर तालाब में विदेशी प्रवासी पक्षियों ा जमावड़ा देखते ही पर्यटक अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं दूर-दूर से पर्यटक मांडू इन विदेशी मेहमानों को देखने मांडू पहुंच रहे हैं