व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग के लिये मप्र टीम रवाना

ग्वालियर: दिल्ली में आयोजित इण्डियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 5 नेशनल लेवल टूर्नामेंट के लिए ग्वालियर के खेल प्रेमियों और समाजसेवियों ने मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को रवाना किया। रेलवे स्टेशन पर सेवार्थ पाठशाला के फाउंडर ओपी दीक्षित एवं उनकी टीम द्वारा मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को दिल्ली टूर्नामेंट के लिए शुभकामनायें देकर रवाना किया।दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के बैनर तले एक मुट्ठी समाजसेवी संस्था एवं द्वारका सिटी समाचार पत्र द्वारा दिल्ली के द्वारका सेक्टर 12 के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल क्रिकेट ग्राउंड में 18 से 23 जून तक इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 5 का आयोजन किया जा रहा है।

जिस प्रकार सामान्य क्रिकेट में आई.पी.एल. होता है उसी तर्ज पर भारत का सबसे बड़ा नेशनल लेवल का व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट आई.डब्लू.पी.एल. है जिसमें संपूर्ण भारत से 120 खिलाड़ी चयनित किए गए हैं। जिन्हे 8 टीमों में विभाजित किया गया है जो कि दिल्ली दबंग, मध्यप्रदेश एवेंजर, हरियाणा योद्धा, राजस्थान किंग, यूपी हीरोज, महाराष्ट्र टाइटन, हेदरावाद हरिकेन, उत्तराखंड चैलेंजर्स की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम भी शिरकत कर रही है।

मध्यप्रदेश एवेंजर टीम के खिलाड़ी व सहयोगी इस प्रकार हैं – शैलेंद्र यादव (कप्तान), दीपक शर्मा (कॉर्डिनेटर एवं खिलाड़ी), रामविशाल जाटव, ईश्वरी प्रसाद, प्रभुदयाल प्रजापति, नीलेश यादव, शुभम विश्वकर्मा, जगदीश कुशवाह, राहुल कुशवाह, राहुल तिलमर, कमलेश राठौर, संजीव कोटिया, अरविंद जोशी मोनू सेजवार, राजेश शर्मा, राजेंद्र माहोर, अजीत प्रजापति, अरविंद रजक एवं परमाल सिंह उपस्थित रहे।

Next Post

आयशा मस्जिद में ईद उल अजहा की अदा की गई नमाज

Tue Jun 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देश के अमन चैन व खुशहाली के लिए एक-दूसरे को गले मिलकर दी बधाई सिंगरौली :आज ईदुल अजहा त्यौहार के अवसर पर कई जगहों के मस्जिद व ईदगाह में मौलाना के द्वारा नमाज अदा करायी गयी। आयशा […]

You May Like

मनोरंजन