रमौआ डेम से ग्वालियर शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए मिलेगा लगभग 60 एमएलडी पेयजल

ग्वालियर:रमौआ बांध से 60 एमएलडी वार्षिक जल आवंटन के लिए लगभग एक वर्ष से लंबित प्रस्ताव को नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव के विशेष प्रयास से जलसंसाधन विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।निगमायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर की पेयजल आपूर्ति के लिए 24.50 मि.घ.मी. ( लगभग 60 एमएलडी प्रतिदिन) वार्षिक जल आवंटन हेतु मुख्य अभियंता राजघाट नहर परियोजना दतिया से स्वीकृति चाही गई थी। जो कि लगभग 1 माह प्राप्त हो चुकी थी , आज मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग द्वारा मुख्य अभियंता ग्वालियर संभाग को जल आवंटन हेतु पत्र जारी किया गया।
प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग की अध्यक्षता में जल आवंटन समिति की 81वीं बैठक के कार्यवाही विवरण की कंडिका-01 में लिए गए निर्णय अनुसार नगर पालिका निगम, ग्वालियर की पेयजल आपूर्ति हेतु मडीखेड़ा बांध से 41 मि.घ.मी. वार्षिक जल रमौआ बांध में प्रवाहित कर, रमौआ बांध से 24.50 मि.घ.मी. वार्षिक जल आवंटन गया है।
जिसमें आवंटित जल की मात्रा 24.50 मि.घ.मी. वार्षिक के लिये नगर पालिका निगम, ग्वालियर को शासन द्वारा समय-समय पर लागू की गई जल दर अनुसार जल कर का नियमित भुगतान करेगा।
साथ ही जल के उपयोग के लिये आवश्यक सिविल एवं यांत्रिकीय कार्यों का निर्माण नगर पालिका निगम, ग्वालियर अपने स्वयं के व्यय पर करेगा। ऐसे सिविल यांत्रिकीय निर्माणों के रूपांकन एवं ड्राइग का पूर्व अनुमोदन संबंधित मुख्य अभियंता से प्राप्त करेगा। नगर पालिका निगम, ग्वालियर द्वारा उक्त जल स्त्रोत से लिये गये जल को नापने के लिये स्वचलित उपकरण का स्थापन किया जाएगा।

Next Post

ग्वालियर विज्ञान महोत्सव

Wed Jan 22 , 2025
आविष्कार की क्षमता हमारे देश की मिट्टी में, 2030 तक भारत को ड्रोन हब के रूप में विकसित करना है – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर: ग्वालियर के विकास की बात, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के साथ की थीम पर आधारित दो दिवसीय ग्वालियर विज्ञान महोत्सव का आयोजन ट्रिपल आईटीएम संस्थान में […]

You May Like