अर्जेंटीना में डेंगू के 508,000 से अधिक मामले

ब्यूनस आयर्स, 17 जून (वार्ता) अर्जेंटीना में इस साल अब तक डेंगू के 508,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 3.29 गुना अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष के पहले 23 सप्ताहों में डेंगू के 508,867 मामले सामने आए, जो 2023 के 31वें सप्ताह में डेंगू की लहर के बाद से दर्ज किए गए कुल 526,030 मामलों का 96.7 प्रतिशत है।

मध्य क्षेत्र में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, जो कुल मामलों का 61.6 प्रतिशत है, इसके बाद उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 23.1 प्रतिशत और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 13.1 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए। दक्षिण अमेरिकी देश के 24 जिलों में से 19 में डेंगू फैल रहा है और इस मौसम में कुल 366 मौतें हुई हैं। मंत्रालय ने डेंगू से निपटने के लिये 15 से 39 वर्ष की आयु के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान की घोषणा की है।

Next Post

दीपों से जगमग बैजाताल, कलेक्टर ने दिलाई जल संरक्षण की शपथ

Mon Jun 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: मोतीमहल स्थित ऐतिहासिक बैजाताल के तैरते रंगमंच पर जगमग दीपमाला ने शहरवासियों को पानी की बूँद-बूँद सहेजने का संदेश दिया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की अगुआई में महिला शक्ति ने […]

You May Like