राज्य स्तरीय तैराकी में मेजबान ग्वालियर की टीम फिसड्डी साबित हुई

ग्वालियर : नगर निगम के तरण पुष्कर में पिछले चार दिनों से जारी 52 वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आज गुरूवार की शाम को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में जूनियर, सब जूनियर और सीनियर श्रेणी के तैराकों ने अपना दमखम दिखाया। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने वाले ग्वालियर की टीम पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुई आयोजकों ने ग्वालियर को बेस्ट डिसिप्लिन टीम ट्राफी देकर नाक बचाई।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।तैराकी प्रतियोगिता के ओवरऑल चैम्पियन के खिताब पर इंदौर की टीम ने कब्जा जमाया। भोपाल की टीम रनरअप रही। विजेता व उपविजेता टीमों सहित व्यक्तिगत प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं पुलिस अधीक्षक सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत झवर चेयरमैन विद्या भवन पब्लिक विद्यालय व राकेश शर्मा ए.जी.एम पंजाब नेशनल बैंक मौजूद थे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश तैराकी संघ के सभी जिलों के सचिव, कोच, मैनेजर एवं लगभग 400 खिलाड़ी उपस्थित थें।

पुरुस्कार वितरण में व्यक्तिगत ट्राफी

बालक वर्ग ग्रुप – 1 – ध्रुव एवं अंशुमन
बालिका वर्ग ग्रुप – 1 काव्या
बालक वर्ग ग्रुप – 2 खुशांक
बालिका वर्ग ग्रुप – 2 जाहरा
बालक वर्ग ग्रुप – 3 कृष्व
बालिका वर्ग ग्रुप – 3 पहल
सीनियर पुरुष वर्ग – कृष्णा
सीनियर महिला वर्ग – भूमि

बेस्ट डिसिप्लिन टीम ट्राफी – ग्वालियर

ओवरऑल विनर – इंदौर
ओवर ऑल रनर – भोपाल

कार्यक्रम के अंत में आयोजन सचिव सचिन पाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम की सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान द्वारा किया गया।

Next Post

ग्वालियर में अभिभावकों के साथ ठगी करने वाले स्कूलो पर दो-दो लाख का जुर्माना

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने के नाम पर अभिभावकों के साथ ठगी करने वाले सेंट जोसेफ, कार्मल कान्वेंट और रामश्री किड्स स्कूल पर कलेक्टर रूचिका चौहान ने दो-दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इन तीन […]

You May Like