रिलायंस जियो को मिला अंतरराष्ट्रीय ‘सीडीपी क्लाइमेट’ अवार्ड

नई दिल्ली, (वार्ता) रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को जलवायु परिवर्तन को थामने और व्यवसाय में कार्बन उत्सर्जन को सीमित करने की उसकी पहल के लिए वर्ष 2022-23 के लिए ‘कार्बन डिसक्लोजर प्रोजेक्ट (सीडीपी) क्लाइमेट’ अवार्ड दिया गया है।

यह जानकारी कंपनी की गुरुवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी गयी।

विज्ञप्ति के अनुसार अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी – सीडीपी ने रिलायंस जियो को उसके प्रयासों के लिए ‘ए’ रेटिंग दी है।
सीडीपी ‘ए’ रेटिंग उन्हीं कंपनियों को दी जाती है जो पर्यावरण के क्षेत्र में लीडरशिप दिखाते हैं।
वर्ष 2019 के बाद यह पहला मौका है जब जियो को ‘ए’ रेटिंग मिली है।

भारतीय दूरसंचार सेक्टर की दूसरी दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल को ‘बी’ रेटिंग दी गई है।
इस रेटिंग का निर्धारण जलवायु परिवर्तन को कम करने में योगदान, वन संरक्षण और जल सुरक्षा आदि मुद्दों पर कंपनियों के कामों के आधार पर होता है।

जियो के प्रवक्ता ने कहा, “हमें गर्व है कि जलवायु परिवर्तन से जुड़ा दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड हम जीत पाए।
कार्बन फुटप्रिंट कम करने में रिलायंस जियो की लीडरशिप के विजन और प्रतिबद्धता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
जियो को दिया गया सीडीपी ‘ए’ रेटिंग उन्हीं कंपनियों को दी जाती है जो पर्यावरण के क्षेत्र में लीडरशिप दिखाते हैं।
ग्रेड, कंपनी के जलवायु परिवर्तन रोकथाम के लिए अपनाए गए तौर तरीकों पर एक मुहर है।

रिलायंस जियो को ‘सीडीपी क्लाइमेट’ अवार्ड के अलावा रिलायंस जियो को ‘सीडीपी सप्लायर एंगेजमेंट’ में भी ए रेटिंग मिली है।

Next Post

रत्न आभूषण क्षेत्र का निर्यात प्रदर्शन इसकी मजबूती दर्शाता है: जीजेईपीसी - इंडिया

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई (वार्ता) भारतीय रत्न आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी-इंडिया) ने निर्यात के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए अपनी एक रिपोर्ट में गुरुवार को कहा कि देश के रत्न और आभूषण क्षेत्र में मजबूती बनी हुई और […]

You May Like

मनोरंजन