सिग्नेट कम्पनी में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

पीथमपुर में हुआ बड़ा हादसा
पूर्व में भी हो चुकी है कई घटनाएं

पीथमपुर: धार जिले के पीथमपुर मंगलवार को सिग्नेट कम्पनी में भीषण आग लग गई. आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के आस-पास पानी नहीं होने के कारण आग विकराल हो गई. हादसे में करोड़ों का नुकसान हुआ. आग इतनी भीषण थी कि दूर से धुंआ नजर आ रहा था. क्षेत्र में पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं चुकी है.औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर नंबर 3 में स्थित सिगनेट कंपनी जो कि प्लास्टिक के पाइप (पीवीसी) बनाती है. मंगलवार सुबह करीबन 5.30 बजे आग के हवाले हो गई. आग बुझाने के लिए फैक्ट्री के आसपास कोई संसाधन नहीं होने से यह बढ़ती चली गई. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर पालिका और दूसरे उद्योगों की फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. यहां पानी के कई टैंकर भी पहुंचाए जा रहे हैं. इंदौर एयरपोर्ट से फायर ब्रिगेड का विशेष वाहन भी यहां पहुंच गया है. भीषण आग की सूचना मिलते ही धार जिला कलेक्टर श्री मिश्र व एसपी मनोजकुमार सिंह भी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे ओर राहत कार्य व सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया. हादसे में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई है. शाम तक आग बुझाने का काम जारी था.
पहली बार इतना बड़ा हादसा
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसमें कुछ कंपनी के अधिकारीगण की लापरवाही से ऐसे हादसे हुए हैं. यह हादसा पीथमपुर के इंडस्टि्रयल एरिया में पहली बार इतना बड़ा हुआ है. इसकी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए. इसमें कंपनी करोड़ों रुपए का नुकसान जो हुआ है साथ ही गवर्नमेंट टेक्स का भी नुकसान हुआ. इस कंपनी से करोड़ों रुपए का गवर्नमेंट को टैक्स मिलता था.

उद्योगों में सेफ्टी नहीं
पीथमपुर में बहुत ऐसे उद्योग हैं जहां सेफ्टी नाम की कोई चीज नहीं है लेकिन उद्योग धंधे अच्छी तरह से चल रहे हैं. हेल्थ सेफ्टी विभाग एवं लेबर विभाग इन उद्योगों पर विशेष निगरानी नहीं कर पा रहे है. भविष्य में पीथमपुर में उद्योगों पर बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती है. प्लास्टिक उद्योग, लोहा उद्योग, केमिकल उद्योग एवं अन्य उद्योगों में भी मध्य प्रदेश शासन को कमेटी गठित करके इन सभी उद्योगों की जांच करना चाहिये.

Next Post

सांघी वर्कशॉप में लगी आग दर्जनों करें जली

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू इंदौर: शहर के एक कार शोरूम की वर्कशॉप में सोमवार की देर रात अचानक आग लगने से यहां हड़कंप मच गया. आग ने देखते ही देखते दर्जनों कारों को […]

You May Like