कैंपर वाहन की ट्रक्कर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत

सिंगरौली : गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा निवासी एक अधेड़ व्यक्ति मोटरसाइकिल मे सवार होकर बीती शाम दुधीचुआ से गोरबी आ रहा था कि काटामोड़ के पहले ही एक कैंपर वाहन के चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुये टक्कर मार दिया। जहां एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।

मोरवा थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नौढिय़ा निवासी मुनिलाल साकेत पिता रामजनम साकेत उम्र 45 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक यूपी 64 एएक्स 3987 में सवार होकर बीती शाम गोरबी आ रहे थे कि काटामोड़ के दो सौ मीटर पहले ही काफी तेज गति से आ रहे कैंपर वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 6874 के चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां मुनिलाल की घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोप कैंपर वाहन के विरूद्ध भादवि की धारा 279, 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गई है।

Next Post

एनटीपीसी विंध्याचल में ग्रीन हाइड्रोजन की पहली धारा उत्पन्न

Sat May 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना ने अपने 2 टीपीडी-पीईएम इलेक्ट्रोलाइजर पर आधारित हाइड्रोजन जेनरेशन प्लांट से पहली हरित हाइड्रोजन का किया उत्पादन एनटीपीसी विंध्याचल संयंत्र में हरित हाइड्रोजन प्लांट अब एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ा कमीशन के श्रेणी में […]

You May Like

मनोरंजन