भोपाल, 7 दिसंबर. कमला नगर इलाके में एक बदमाश ने नुकीले हथियार से एक युवक पर हमला कर दिया. आरोपी नाबालिग बच्चे को जबरन बीड़ी पिलाने का प्रयास कर रहा था, जिसको लेकर फरियादी ने उसे फटकार लगाई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सुनील कुमार निगम (45) अम्बेडकर नगर में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं. शुक्रवार शाम को वह काम से घर लौटे तो दस साल के बेटे ने बताया कि कल्लू अंकल उसे जबरन बीड़ी पिलाने की जिद कर रहे थे. सुनील को यह बात सुनकर गुस्सा आया और वह कल्लू को समझाने के लिए निकले. शाम करीब सात बजे कल्लू आठ दुकान के पास उन्हें मिल गया. सुनील ने उसे समझाते देते हुए कहा कि मेरे बेटे को बीड़ी पिलाने का प्रयास क्यों किया. इस पर कल्लू भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा. सुनील ने गाली देने से मना किया तो उसने अपने पास रखे नुकीले हथियार से उन पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण सुनील अस्पताल पहुंचे और बाद में कमला नगर थाने जाकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
You May Like
-
7 months ago
चौराहे से गुजरते ही होगा मखमली ठंडक का अहसास
-
3 months ago
क्राइम रेट कम हुआ लेकिन संगठित अपराध नहीं !
-
6 months ago
अफगानिस्तान में 1,300 लोगों की नशे की लत छुड़ायी गयी