भोपाल. अरेरा हिल्स थानांतर्गत भीमनगर झुग्गीबस्ती में रहने वाले एक युवक ने अपना मां के गले पर ब्लेड से प्राणघातक हमला कर दिया. वह मां के हर कभी बगैर बताए घर से इधर-उधर चले जाने से नाराज था. गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी बेटे खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार शांताबाई काले (60) अपने पति और दो बेटों के साथ भीमनगर झुग्गीबस्ती में रहती है, जबकि दो बेटियों की वह शादी कर चुकी है. दोनों बेटे दीपक और दशरथ पुताई का काम करते हैं. शुक्रवार को शांताबाई एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल नगर गई थी, लेकिन वहां से बगैर बताए गायब हो गई थी. परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, जबकि वह घर पहुंच गई थी. बिना बताए चले जाने की बात को लेकर छोटा बेटा दशरथ काले (29) काफी नाराज था. रात को इसी बात को लेकर उसका मां के साथ विवाद हुआ, जिसके बाद दशरथ ने मां के गले पर ब्लेड से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल शांताबाई को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बड़े भाई दीपक की रिपोर्ट पर छोटे भाई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि शांताबाई अक्सर परिजनों को बगैर बताए घर से निकल जाती थी, जिसको लेकर दशरथ काफी नाराज रहता था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
You May Like
-
2 months ago
गैस एजेंसी संचालक पर प्रकरण दर्ज
-
3 months ago
राकेश पुरोहित ने भाजपा ज्वाइन करी
-
4 months ago
तीन शातिर वाहन चोर पकड़े