भोपाल, 7 दिसंबर. मंगलवारा पुलिस ने घर से लापता हुए 9 साल के एक बालक को सकुशल तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया है. बालक इज्तिमा देखने के लिए निकला था, लेकिन पिता की फटकार के डर से घर जाने के बजाए पार्क में सो जाया करता था. जानकारी के अनुसार बीती तीन दिसंबर को एक व्यक्ति ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. फरियादी ने बताया कि उनके 9 साल के बेटे ने एक दिसंबर को इज्तिमा चलने का बोला था, लेकिन उन्होंने अगले दिन चलने की बात कही थी. अगले दिन सोमवार को वह अपने का पर चले गए थे. रात करीब नौ बजे घर लौटे तो बेटा नहीं मिला. हरसंभव स्थान पर तलाशने के बाद भी जब बेटे का कुछ पता नहीं चला तो मंगलवार को उन्होंने थाने जाकर बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की अलग-अलग टीमों को बालक की तलाश में लगाया गया था. शाहजहांनी पार्क में मिला बालक पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और इज्तिमा कमेटी को लोगों से संपर्क किया. बच्चे का फोटो और हुलिए की जानकारी कई सोशल मीडिया ग्रप पर शेयर किया गया था. कई दिनों की लगातार तलाश के बाद शनिवार को सूचना मिली कि एक छोटा बच्चा शाहजहांनी पार्क में खेलता हुआ दिखाई दिया है, जिसका हुलिया लापता बच्चे से मिलता है. सूचना के बाद पुलिस परिजनों को लेकर पार्क पहुंची तो लापता बालक मिल गया. फटकार के डर से नहीं गया घर पूछताछ में बालक ने बताया कि वह अकेले ही इज्तिमा मेले में घूमने के लिए चला गया था. मेला समाप्त होने के बाद आटो में बैठकर वापस आ गया, लेकिन पिता की फटकार के डर से घर नहीं गया. वह दिनभर आसपास ही घूमता और रात को पार्क में जाकर सो जाया करता था.
You May Like
-
1 month ago
गौ सेवा से बड़ी और कोई सेवा नहीं
-
7 months ago
झोनल अधिकारी सुबह अपने क्षेत्रों का करे भ्रमण
-
5 months ago
चीन में तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
-
4 months ago
प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति बनाने पर प्रतिबंध