बेटे ने खेत में काम करने से किया इंकार, पिता ने रेतकर की हत्या

खरगोन। जिले के ग्राम उपडी में बेटे के खेती काम में हाथ बंटाने से इंकार करने पर आक्रोषित पिता ने गले में धार हथियार से वारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ऊन थानाक्षेत्र के ग्राम ऊपडी में हीरालाल उर्फ हीरु पिता रूम सिंह अखाड़े जाति (20) को उसके पिता रूमसिंह ने हल ना जोतने की बात पर कुल्हाड़ी से गले में वार कर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हीरालाल काम नहीं करता था और इसी बात को लेकर आए दिन पिता और रुमसिंह और हीरालाल के बीच कहासुनी होती रहती थी। शुक्रवार शाम को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ जब, रुमसिंह खेत से लौटा तो हीरालाल खटिया पर सोया था। रुमसिंह ने उसे खटिया पर लेटा देख फटकार लगाई, जिस पर हीरालाल ने विरोध दर्ज कराया, इससे नाराज होकर रुमसिंह ने अपने पुत्र पर कुल्हाड़ी से गले पर वार कर दिया, जिससे हीरालाल लहुलुहान हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर ऊन थाना प्रभारी गणेश सिंह कनेल मौके पर पहुंचे। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया।

….

Next Post

यादव ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिक कल्याण के लिए प्रदान की सहयोग राशि

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 07 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री निवास पुहंचकर सैनिक कल्याण संचालनालय के अधिकारियों ने ध्वज लगाया। डॉ. यादव ने कहा कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस […]

You May Like