अफगानिस्तान में 1,300 लोगों की नशे की लत छुड़ायी गयी

काबुल, (वार्ता) अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत हेरात के पुनर्वास केंद्र में चिकित्सा उपचार मिलने के बाद नशे के आदी कुल 1,300 लोग ठीक हो गये हैं।

मादक पदार्थ निरोधक विभाग के प्रांतीय निदेशक मावलवी हयातुल्ला रोहानी ने मंगलवार को बताया कि पिछले 10-16 महीने के दौरान नशा करने के आदी लोगों को पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था और उनका उपचार किया गया।
उपचार के बाद सभी लोग ठीक होकर अपने घरों को वापस लौट गये हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब तक लगभग पांच हजार नशे के आदी लोगों का हेरात के पुनर्वास केंद्र में चिकित्सा उपचार दिया जा चुका है और वे पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट गये हैं।

Next Post

रूस ब्रिक्स में शामिल होने के बेलारूस के प्रयास का करता है समर्थन-रयाबकोव

Wed Jun 12 , 2024
मिन्स्क 12 जून (वार्ता) मॉस्को ब्रिक्स देशों के समूह का सदस्य बनने के लिए बेलारूस के आवेदन का समर्थन करता है। रुस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने बेलारूसी प्रसारक सीटीबी को यह बात कही है। श्री रयाबकोव ने मंगलवार को कहा, “हम ब्रिक्स में बेलारूस के आवेदन का […]

You May Like