एच.डी. कुमारस्वामी ने इस्पात मंत्रालय का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, 11 जून (वार्ता) श्री एच. डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को राजधानी में उद्योग भवन में भारी उद्योग मंत्री के अलावा केन्द्रीय इस्पात मंत्री का कार्यभार संभाला।

इस्पात मंत्रालय में विभाग के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए श्री कुमारस्वामी ने देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में वृद्धि सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

श्री कुमारस्वामी जनता दल (सेक्यूलर) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष हैं। वह दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा, “पूरे देश के समृद्ध विकास के लिए हम अथक प्रयास करेंगे।”

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी और उनके साथ बैठक की।

Next Post

जम्मू-कश्मीर में दिन का तापमान बढ़ने गर्मी बढ़ी

Tue Jun 11 , 2024
श्रीनगर, 11 जून (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया जिससे मौसम गर्म और शुष्क बना रहा। मौसम अधिकारियाें ने यह जानकारी दी। श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा, “मंगलवार से जम्मू के मैदानी इलाकों में लू और बाकी हिस्सों में गर्म और शुष्क […]

You May Like