कोल्हापुर 15 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा-एसपी) अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों को चुनकर सरकार बदलने का आह्वान किया।
श्री पवार ने कोल्हापुर जिले के इचलकरंजी कस्बे में एमवीए उम्मीदवार मदन करांडे के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। हमें तय करना है कि हम किसके हाथों में शासन की जिम्मेदारी देंगे। हमारे सामने राज्य में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों को चुनकर सत्ता बदलने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।”
संयोग से जब श्री पवार जनता को संबोधित करने के लिए खड़े हुए, तो तेज बारिश शुरू हो गयी और उन्होंने 2019 में सतारा में ऐतिहासिक चुनावी सभा का समरण किया। उन्होंने कहा कि कई बार जब वे बोलने के लिए खड़े हुए, तो बारिश शुरू हो गयी और चुनाव के परिणाम अच्छे आए।
श्री पवार की टिप्पणी सुनते ही रैली में जोरदार जयकारे गूंज उठे।