* बीछी रोड स्थित सागर क्लीनिक में पुलिस के साथ पहुंची टीम ने छापा मार कार्यवाही के बाद क्लीनिक में लगाया ताला
नवभारत न्यूज
चुरहट 11 जून।चुरहट के बीछी रोड पर संचालित सागर क्लीनिक में छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। मेडिकल ऑफिसर डॉ वरुण सिंह के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई है। बता दें कि जिले की भोली भाली जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ सीधी में इन दिनों ताबड़तोड़ कार्यवाही चल रही है। चुरहट में स्वास्थ अधिकारी डॉ वरुण सिंह ने वर्षो से चल रही अवैध क्लीनिक पर ताला मार दिया है।
उल्लेखनीय हैं कि कुकुरमुत्ते की तरह गांव गांव झोला छाप डॉक्टरों ने डेरा जमा लिया था जिनके चंगुल में फंस कर भोली भाली जनता असमय जान गंवा बैठती थी। इस संबंध में आए दिन मीडिया द्वारा खबरों का प्रकाशन भी किया जाता रहा है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर
सीएमएचओ डॉ आई जे गुप्ता द्वारा झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी खण्ड स्तरीय डाक्टरों की टीम तैयार की गई है। बता दें कि खण्ड स्तरीय डाक्टरों की टीम राजस्व अधिकारियों के साथ ऐसे क्लीनिकों को चिन्हित कर कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि चुरहट में वर्षो से संचालित सागर क्लीनिक का संचालन डॉ राजू विश्वकर्मा के नाम से किया जा रहा था। खास बात यह है कि कार्यवाही करने पहुंची टीम को मौके पर इस क्लीनिक में मरीज और दवाओं का भंडार मिला है।
००००
टीम में यह रहें शामिल
चुरहट बाजार क्षेत्र में वर्षो से संचालित सागर क्लीनिक में छापामार कार्रवाई के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर वरुण सिंह, राजस्व विभाग से पटवारी विनोद द्विवेदी, प्रधान आरक्षक पुष्पेन्द्र मिश्रा सहित टीम के सदस्य की मौजूदगी में यह कार्यवाही की गई है।
००००००
इनका कहना है-
सागर क्लीनिक में छापामार कार्रवाई की गई है, मौके पर डॉक्टर की डिग्री एवं क्लीनिक संचालन संबंधी दस्तावेज नहीं पाया गया है। उक्त संबंध में कार्यवाही करने के लिए मामला पंजीबद्ध कराया गया है। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।
डा.वरुण सिंह, मेडिकल ऑफिसर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चुरहट।