बलात्संग का आरोपी पहुंचा जेल

* कमर्जी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को किया जप्त
नवभारत न्यूज
सीधी 11 जून। बलात्संग के आरोपी को कमर्जी पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार को जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह के नेतृत्व मे कमर्जी पुलिस ने बलात्संग के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी में दाखिल कराया। कमर्जी थाना पुलिस के अनुसार फरियादिया दिनांक 08 जून 24 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाक 07 मई 2024 को समय करीब 2-2.30 बजे पीड़िता अपने घर से कुछ पैसे लेकर मध्यांचल बैंक कमर्जी पटपरा मे जमा करने पैदल जा रही थी तभी रास्ते में आरोपी मिला जिसे पीड़िता पहले से जानती थी ।वह अपनी कार से था और बोला कि आओ मेरी गाड़ी में बैठ जाओ तब पीड़िता बैठने से मना किया तो जबरजस्ती पीड़िता का हाथ पकड़कर कार में बैठा लिया और फिर तुर्रा पहाड़ी के किनारे ले जाकर अपनी कार रोककर पीड़िता के साथ जबरजस्ती बलात्संग किया। पीड़िता द्वारा अपने आप को छुड़ाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। पीड़िता के साथ मारपीट करने लगा और धमकी दिया कि विरोध करोगी तो यही जान से खत्म कर दूंगा। मारपीट के दौरान पीड़िता के सर मे व बायी आंख के किनारे चोट लगी थी जिससे पीड़िता को खून बहने लगा था। उसके बाद पीड़िता उससे हाथ जोड़कर बोलने लगी कि मुझे घर छोड़ दो लेकिन वह नहीं माना। पीड़िता किसी तरह खुद को बचाकर उसकी गाडी से उतरकर भागी और लिफ्ट लेकर तुर्रा के पास एक ढाबा पर पहुंची वहां से अपने पति को फोन लगाया और पूरी बात बताई। तब पीड़िता के पति आये और पीड़िता को अस्पताल लेके गए वहां पीड़िता कुछ दिन भर्ती थी। सिर में चोट लगने के कारण पीड़िता को चक्कर आता था फिर जब पीड़िता ठीक हो गयी तब अपने पति और बहन के साथ थाना आयी। फरियादिया कि रिपोर्ट पर धारा 376, 323, 506 ता.हि. एवं 3(2)(व्हीए), 3(1)(डब्ल्यू आई आई ), 3(2)(व्ही) एससी/एसटी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी की पता तलाश प्रारंम्भ की गई जिसे दिनांक 09 जून 2024 को घटना में प्रयुक्त कार के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Next Post

6 गुमशुदाओं को तलाश कर सीधी पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द

Tue Jun 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज सीधी 11 जून। सीधी पुलिस ने 6 गुमशुदाओं को तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। चौकी पोड़ी एवं पथरौला ने तीन-तीन गुमशुदाओं को दस्तयाब कर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. […]

You May Like