6 गुमशुदाओं को तलाश कर सीधी पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द

नवभारत न्यूज
सीधी 11 जून। सीधी पुलिस ने 6 गुमशुदाओं को तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। चौकी पोड़ी एवं पथरौला ने तीन-तीन गुमशुदाओं को दस्तयाब कर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई।पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव, एसडीओपी कुसमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी कुसमी उनि भूपेश सिंह व थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल के नेतृत्व मे चौकी पोंड़ी एवं पथरौला द्वारा 3-3 गुमशुदाओं को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया । दरअसल पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारी को जिले गुम इन्सानों को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था जो चौकी पोडी एवं पथरौला द्वारा तीन-तीन गुमशुदाओं को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।चौकी पोड़ी थाना कुसमी के दस्तयाब गुमशुदा पर थाना कुसमी के गुम इंसान क्र. 09/24 की गुमशुदा जो दिनांक 20 मार्च 24 को गुम हो गई थी जिसे दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। वहीं थाना कुसमी के गुम इंसान क्र. 11/24 की गुमशुदा जो दिनांक 21 अप्रैल 24 को गुम हो गई थी जिसे दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। साथ ही थाना कुसमी के गुम इंसान क्र. 14/24 की गुमशुदा जो दिनांक 05 मई 24 को गुम हो गई थी जिसे दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया।दस्तयाबी हेतु उपर्युक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे सउनि जय नारायण श्रीवास्तव, प्रआर वीरेंद्र रावत , आरक्षक उमेश द्विवेदी,नितेश सिंह नायक जगदीश शुक्ला का अहम योगदान रहा।

चौकी पथरौला थाना मझौली के दस्तयाब गुमशुदा-

फरियादी शिवचरण सिंह गोंड ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि अनुराग सिंह गौड़ पिता शिव चरण सिंह गोंड उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी आमगांव टोला नवानगर चौकी पोंडी थाना कुसमी जिला सीधी का अपने मौसी के घर से ग्राम बरमानी चौकी पथरौला से दिनांक 03 जुलाई 2024 को घर से बिना बताए कहीं चला गया। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी पथरौला थाना मझौली में दिनांक 04 जुलाई 2023 को गुम इंसान 91/23 कायम कर 08 जून 2024 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। उधर
दिनांक 02 सितंबर 2023 को फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मझौली में गुम इंसान 123/23 कायम कर पता तलाश में लिया गया जो दिनांक 10 जून 2024 को गुमशुदा अपने मायके ग्राम बरमानी में दस्तयाब हो गई जिसकी दस्तायबी कर गुमशुदा के परिजनो के सुपुर्द किया गया। वहीं पुलिस चौकी पथरौला के गुम इन्सान क्र 08/2024 का गुमशुदा सुमित गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी बरहई थाना मझौली दिनांक 10 मई 2024 को अपने घर से बिना बतायें कही चला गया है जो वापस घर नही आया जिसे दिनांक 10 जून 2024 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Next Post

आग लगने से घर और सामान जलकर राख

Tue Jun 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 11 जून, रामपुर बघेलान थाना अन्तर्गत ग्राम लेदरा में कच्चे मकान में आग लगने से गृहस्थी का सामान एवं कृषि उपकरण जलकर राख हो गये. फायर बिगे्रड को सूचना दी गई लेकिन मौके पर […]

You May Like