आज से झुलसाएगी गर्मी, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना

अब शाम को भी नहीं मिलेगी राहत, बढ़ेगा तापमान

 

शाजापुर,14 मई. सुबह से शाम तक झुलसाने वाली गर्मी और शाम को बारिश, मौसम का पिछले एक सप्ताह से यही हाल है, लेकिन अब बारिश की संभावना नहीं है. अब आसमान से आग बरसेगी जिसकी शुरूआत बुधवार से हो सकती है.

इस सप्ताह की शुरूआत में एक दिन पहले सोमवार को दिनभर मौसम साफ रहा था, लेकिन दोपहर बाद हालात पूरी तरह बदल गए और तेज धूप के बजाय पूरा आसमान काले बादलों से ढंक गया था, कुछ देर बाद तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हुई थी तथा इसके बाद ओलावृष्टि भी हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई थी. रात में भी आसमान पर बादल छाए हुए थे जो रह रहकर बारिश की संभावना जता रहे थे, लेेकिन हवा की गति बढऩे से आसमान साफ हो गया, इसी तरह मंगलवार को आसमान पूरी तरह साफ रहा और सुबह से ही लोगों के पसीने छूटने लगे थे. मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि अब बारिश की कोई संभावना नहीं है. आज से मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि संभावना है बुधवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक भी पहुंच सकता है.

 

दिन के साथ-साथ रात को भी सताएगी गर्मी

केवल दिन में ही नहीं रात में भी गर्मी पीछा नहीं छोडऩे वाली है. मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञ धनोतिया के मुताबिक रात के तापमान में भी उछाल आएगा.

Next Post

अधिकतर गांवो में जल जीवन मिशन का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाड़ा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम मोहखेड विकासखंड के कई गांवो में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि ग्रामीणों को शुद्ध […]

You May Like