छिंदवाड़ा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना को घर-घर तक पहुंचाने का काम मोहखेड विकासखंड के कई गांवो में चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिले किंतु विकासखंड के कई ग्राम पंचायतो में आज भी पानी टंकी का निर्माण कहीं 6 माह तो कहीं 4 महीने से अधूरा पड़ा हुआ है। जिसके चलते केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना नल जल योजना कागजों में ही दौड़ रही है। ठेकेदारों की लापरवाही व अधिकारियों की सुस्त मॉनिटरिग से इस योजना को पलीता लग रहा है। हालत तो यह है कि पाइपलाइन बिछने घरों में नल कनेक्शन लग जाने के कई महिनों के बाद भी पानी टंकी निर्माण की कछुआ चाल गति के चलते मोहखेड विकासखंड के अधिकतर गांवों के लोगों को जल जीवन मिशन का लाभ नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी के समय में भी लोगों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण हैंडपंप व कुएं का पानी पीने को मजबूर है। ऐसे में ठेकेदारों की लापरवाही व विभाग की उदासीनता के कारण विकासखंड में नल जल योजना सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई है।बता दे कुछ ऐसे गांवो है जहा मनमजऱ्ी मुताबिक खुदाई कर पाइपलाइन दबा दी जा रही है.
—————————————