एटीएम लूटने पहुंचे बदमाशों का पुलिस ने किया पीछा 

गाड़ी के सामने सिलेंडर फेंककर भाग निकले बदमाश

भोपाल, 1 सितंबर. नजीराबाद इलाके में कार में सवार कुछ बदमाश गैस कटर लेकर एटीएम काटने पहुंचे थे. सिक्योरिटी गार्ड दरवाजा खोलता, उसके पहले इलाके में गश्त कर एफआरवी का हूटर सुनाई दिया तो बदमाश कार में बैठकर भाग निकले. बैरसिया पुलिस ने जब कार का पीछा करना शुरू किया तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी के सामने गैस सिलेंडर फेंक दिया, ताकि गाड़ी पलट जाए. उसके बाद भी पुलिस ने कई किलोमीटर तक पीछा किया, लेकिन बदमाश शमशाबाद की तरफ भाग निकले. नजीराबाद थाना प्रभारी कृष्णासिंह ठाकुर ने बताया कि ग्राम रुनाहा मेन रोड पर स्टेट बैंक है. बैंक के बगल में ही एटीएम बूथ है. इस एटीएम बूथ पर गांव का रहने वाला रामनिवासी रात को चौकीदारी करता है. शनिवार रात रामनिवास एटीएम बूथ के अंदर बने रेस्टरूम में सो रहा था. उसने बूथ का कांच वाला दरवाजा भीतर से बंद कर रखा था. रात करीब सवा तीन बजे एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया. रामनिवास बाहर निकला तो वह व्यक्ति नकाब पहने हुए खड़ा दिखा, जबकि पास ही एक सफेद रंग की स्विफ्ट जैसी कार खड़ी थी. नकाबपोश को देखकर गार्ड को शंका हुई. वह विचार करने लगा कि दरवाजा खोले या नहीं, तभी इलाके में गश्त कर रही एफआरवी का हूटर सुनाई दिया. इस पर वह युवक वापस कार में जाकर बैठ गया और कार वहां से भाग निकली. रामनिवास बूथ से बाहर निकला और पुलिस वालों को घटनाक्रम की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू किया. पुलिस की गाड़ी के सामने फेंका सिलेंडर नजीराबाद की एफआरवी ने कार का पीछा करने के साथ ही बैरसिया पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में कार बैरसिया इलाके में पहुंची तो गश्ती दल ने उसका पीछा करना शुरू कर दी. बदमाशों को लगा कि पुलिस ने उन्हें दबोच लेगी तो उन्होंने कार के अंदर रखा गैस सिलेंडर पुलिस की गाड़ी के सामने फेंक दिया, ताकि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाए. हालांकि पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित नहीं हुई. उसके बाद भी पुलिस ने पीछा करना जारी रखा तो बदमाश शमशाबाद रोड विदिशा की तरफ भाग निकले. बैरसिया पुलिस ने विदिशा जिले में आने वाले महीनीम चौराहे तक बदमाशों का पीछा किया था. गैस कटर वाला था सिलेंडर पुलिस टीम ने वापस लौटकर बदमाशों द्वारा फेंका गया सिलेंडर जब्त कर लिया. यह सिलेंडर गैस कटर वाला था. अनुमान है कि बदमाश एटीएम काटने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिल पाया. नजीराबाद पुलिस ने जब घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो संदेही कार दो-तीन बार इधर-उधर आते जाते दिखाई दी, लेकिन उसका नंबर नहीं मिल पाया है. पुलिस मार्ग में लगे अन्य कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

Next Post

रक्तदान करने से हमें आत्म संतुष्टि मिलती हैः ऊर्जा मंत्री तोमर

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *शिविर में 72 लोगों ने किया रक्तदान* ग्वालियर। हमारे दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है, इसका अहसास हमें तब होता है, जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी […]

You May Like