सिवनी, 14 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने आज एक कार में परिवहन करते तीन किलोग्राम से अधिक गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति मठ मंदिर के आसपास ग्राऊंड में गांजा लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर थाना स्तर पर टीम गठित कर तत्काल घेराबंदी कर एक व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम परसराम बघेल निवासी ग्राम परासपानी थाना केवलारी होना बताया।
बताया गया कि आरोपी सिवनी शहर में कार से घूम घूम कर गांजा की तस्करी कर रहा था। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस गांजा के स्रोत के संबध में पतासाजी करने का प्रयास कर रही है।