
इंदौर। शहर में अपराध पर तुरंत नियंत्रण और संदिग्ध वाहनों को बिना जोखिम रोके जाने के लिए इंदौर पुलिस ने आधुनिक तकनीक का एक और प्रभावी साधन इस्तेमाल में लाना शुरू कर दिया है. पोर्टेबल टायर किलर नाम की यह प्रणाली तेज रफ्तार से भागने वाले अपराधियों को रोकने में बेहद कारगर साबित होगी.
पुलिस उपायुक्त आनंद कलादगी ने बताया कि इस उपकरण को नाकाबंदी, चेक पोस्ट और अलर्ट ऑपरेशंस के दौरान कुछ ही सेकंड में सड़क पर तैनात किया जा सकता है. इसकी मदद से संदिग्ध वाहनों के टायर तुरंत पंचर होकर वाहन रुक जाता है, जिससे पुलिस बिना गोली चलाए हाई स्पीड चेज़ को सुरक्षित तरीके से खत्म कर सकती है. वहीं इस तकनीक के जरिए चोरी की गाड़ियों, वारदात में इस्तेमाल वाहनों और फरार अपराधियों को तेजी से पकड़ा जा सकता है. साथ ही यह पुलिस टीम और आम नागरिकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, क्योंकि टक्कर या गोलीबारी जैसी जोखिम भरी स्थितियों से बचा जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस का मानना है कि स्मार्ट पुलिसिंग से जुड़े ऐसे उपकरण कानून व्यवस्था को मजबूती देते हैं और अपराधियों में भी रोक टोक का दबाव बढ़ाते हैं.
