
मंदसौर। एचआईवी के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं स्वैच्छिक एचआईवी जांच को लोकप्रिय बनाने के उदेश्य से मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल द्वारा प्रदेशभर में चलाऐ जा रहे जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कल कैलाशनाथ काटजू हार्टिकल्चर महाविद्यालय मंदसौर में रेड रिबन क्लब की सहभागिता से सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें सुंदरलाल पटवा मेडिकल कालेज के चर्म, गुप्त एवं कुष्ठ रोग विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. रणसिंह तंवर ने 70 से अधिक उपस्थित विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों व स्टाफ को अत्यंत सरल भाषा में एचआईवी के कारणों बचाव के तरीकों के बारें में जानकारी दी साथ ही यौन रोगो जो कि एचआईवी फैलने का एक बड़ा जरिया है, के बारें भी विस्तार से बताया। कण्डोम का उपयोग उसके फायदे एवं कमियों, एक से अधिक यौन साथी होने पर बढ़ने वाले जोखिम और इन सबसे बचने के लिये रोजमर्रा के जीवन में व्यवहार परिवर्तन पर सारगर्भित जानकारी दी। डॉ तंवर ने बताया कि यदि हम सभी सरकारी अस्पतालों में होने वाली निशुल्क एचआईवी एवं सिफलिस जांच करवाते रहे, तो बेफ्रिक होकर जीवन यापन कर सकते है। उक्त सेमिनार के द्वितीय वक्ता के रूप में जिला चिकित्सालय मंदसौर के यौन रोग परामर्शदाता नरेन्द्र अरोरा ने भी संबोधित किया। अरोरा ने इस बात पर विशेष प्रकाश डाला की उद्यानिकी के विद्यार्थी एचआईवी नियंत्रण में बड़ी भूमिका निभा सकते है, क्योंकि उनका सीधा संपर्क ग्राम की जनता से है, जो कि आज भी झोलाछाप डाक्टरों एवं कई अन्य अंधविश्वासों के जाल में फसी हुई है। यदि महाद्यिालय का प्रत्येक विद्यार्थी किसी भी एक ग्राम के दस युवाओं को भी एचआईवी की सही और सटिक जानकारी देने वाले निशुल्क हेल्पलाईन नंबर 1097 के बारें में जानकारी दे तो संपूर्ण ग्राम जागरूक होगा। हम एड्स और अन्य यौन संचारित रोगो पर प्रभावी नियत्रण कर पाएँगे। सेमिनार के अंत में प्रश्न उत्तर का सत्र रखा गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान विषय विशेषज्ञों से प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. शरद चौधरी सर ने कार्यक्रम की आवश्यकता की महत्ता, रेड रिबन क्लब की अनिवार्यता पर प्रकाश डालने के साथ विद्यार्थियों एवं संस्थान की ओर से एड्स नियंत्रण समिति भोपाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महोदय मंदसौर एवं चिकित्सा महाविद्यालय की डीन डा. शशि गांधी मैडम का सुरुचिपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग करने के लिये आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के रेडरिबन क्लब प्रभारी प्रदीप तुर्कमाने ने किया।
