छतरपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

छतरपुर। बीती रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। सागर–कानपुर नेशनल हाईवे पर गुलगंज थाना क्षेत्र के चौपरिया मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और शोक का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी सात लोग प्रजापति परिवार के सदस्य थे, जो सतना से शाहगढ़ की ओर जा रहे थे। देर रात चौपरिया मंदिर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार में उनकी कार को टक्कर मारी। हादसा इतना गंभीर था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें फंसे लोगों को निकालने में पुलिस व स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो गंभीर घायलों को गुलगंज पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी चालक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक और कार को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही के कारण हादसे आम हो गए हैं। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

Next Post

कांग्रेस की छठवें दिन भी जारी रही क्रमिक भूख हड़ताल

Sat Dec 6 , 2025
सारनी। जल आवर्धन योजना की राशी चार हजार भाजपा नेता एवं पार्षदो ने आज तक जमा नहीं की है. नपा अध्यक्ष पहले अपने नेताओं एवं पार्षदो से राशी जमा करने का फरमान जारी करे. उपरोक्त उदगार पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद इलियास ने व्यक्त किए है.उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी के […]

You May Like