उप जेल मण्डलेश्वर में किया हैण्डलूम का शुभारंभ

खरगोन. प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन द्वारा उप जेल मण्डलेश्वर में हैण्डलूम का शुभारंभ किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बंदियों को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान कराने एवं उनके जेल से निकलने के पश्चात पुनर्वास के लिए हैण्डलूम उपलब्ध कराया गया है।

उप जेल अधीक्षक, श्रीमती श्वेता मीणा द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि जेल में हैण्डलूम की सुविधा होने से बंदी खाली समय में व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इससे उन्हें जेल से निकलने के पश्चात आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सकता है।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री मूसा खान, प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्रीमती मेरी मारग्रेट डेविड फ्रांसिस, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुजीत कुमार सिंह, चतुर्थ जिला न्यायाधीश श्री देवेन्द्र कुमार कुंदु, व्यवहार न्यायाधीश सुश्री शिवांगी भट्ट, बार अध्यक्ष, श्री कार्तिक जोशी, बार सचिव श्री अजय कुमार वर्मा, अधिवक्ता संजीव एस मोयदे, श्री सी.के. जैन, लीगल एड डिफेंस कांउसिल अधिवक्ता श्री रूपेश कुमार शर्मा, निशा कौशल एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।

Next Post

हत्या का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 06 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व एक युवक की धारदार हथियार से की गई नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की बहन के […]

You May Like