खनिज अधिकारी गुणवत्ता के साथ कार्य करें 

समय सीमा में राजस्व प्राप्ति में लक्ष्यों को पूरा करें

संभागायुक्त ने संभागीय समीक्षा बैठक ली

 

इंदौर. संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज संभागायुक्त कार्यालय में इंदौर संभाग के खनिज अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना लोवंशी, खनिज विभाग के रीजनल हैड एन.एच. वाघमारे, डिप्टी डायरेक्टर मनु डावर सहित धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बडवानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों से संभाग के सभी जिलों में चल रही खदानों से प्राप्त राजस्व, अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, कर निर्धारण आदि विषयों के बारे में चर्चा कर समीक्षा की.

 

संभागायुक्त सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे राजस्व वसूली में गति लाये और निर्धारित समय सीमा में राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करें. साथ ही अवैध उत्खनन के प्रकरणों का निपटान भी समय सीमा में कराये। अवैध परिवहन के प्रकरणों में कमी लाये। खनिज एवं अन्य विभागों का संयुक्त दल गठित करें और समयावधि में उसका निराकरण कराये। बैठक में संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने बताया कि इस बार राजस्व प्राप्ति में इंदौर संभाग का प्रदर्शन अच्छा रहा। माह जनवरी में इंदौर संभाग ने कुल 147.675 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया। जिसमें धार, झाबुआ और आलीराजपुर क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे। माह जनवरी में धार जिले ने 83.84 करोड़ रुपये, झाबुआ – 8.33 करोड़ रुपये और आलीराजपुर ने 4.575 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया। संभाग में अवैध उत्खनन के 127 प्रकरण दर्ज किये गए। जिसमें से 92 प्रकरण निराकृत किये जाकर 87.823 लाख रुपये की राशि वसूल की गई। संभाग में अवैध परिवहन में भण्डारण के कुल 987 प्रकरण दर्ज किये जिसमें से 867 प्रकरण निराकृत किये जाकर 921.11 लाख रुपये वसूल किये गए।

 

प्रकरण निराकरण एवं जुर्माने की राशि जमा करने के मामले धार जिला प्रथम स्थान पर रहा। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने बताया कि उत्खनन के 1042 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 50 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण किया गया। कर निर्धारण के मामले में संभाग में कुल 826 कर निर्धारणों में 62.35 प्रतिशत कर निर्धारण किये गए।

Next Post

स्प्राइट की महिला ब्रांड एंबेसडर बनीं शर्वरी

Tue Feb 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री शर्वरी, स्प्राइट की महिला ब्रांड एंबेसडर बन गयी हैं । स्प्राइट इंडिया ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि शर्वरी अब उनकी नई ब्रांड एंबेसडर होंगी।अपनी सहज और आकर्षक शख्सियत के लिए […]

You May Like