मुरैना, 06 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व एक युवक की धारदार हथियार से की गई नृशंस हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की बहन के प्रेमी सहित दो आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने यहां मीडिया से चर्चा में बताया कि 31 मई को पुलिस को सूचना मिली कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम सबिता पूरा के समीप नहर किनारे एक युवक का रक्त रंजित शव लावारिश हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान मुरैना के प्रेमनगर निवासी संजू जाटव (25) के रूप में हुई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। जांच के बाद आज पुलिस ने इस हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की बहन के प्रेमी कपिल किरार और उसके एक साथी अजय सिकरवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी श्री चौहान ने बताया कि मृतक संजू जाटव बहन से कपिल के बात करने का विरोध करता था, क्योंकि कपिल पहले से ही शादीशुदा था। कपिल ने अपने दोस्त अजय सिकरवार के साथ मिलकर संजू को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 30 मई को दोनों दोस्त उसे ग्राम सबिता पूरा नहर किनारे ले गए और उसे पहले वियर पिलाई फिर उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने संजू जाटव की हत्या करना स्वीकार कर लिया है।