० बहुप्रतीक्षित ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के पूरा होने से जिले का औद्योगिक एवं पर्यटन के साथ होगा चहुंमुखी विकास
नवभारत न्यूज
सीधी 17 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज निर्वाचन आयोग से चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही संसदीय क्षेत्र सीधी के चुनाव में निर्माणाधीन ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन एक प्रमुख चुनावी मुद्दा रहेगा। दरअसल बहुप्रतीक्षित ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के पूरा होने से सीधी जिले का औद्योगिक एवं पर्यटन के साथ चहुंमुखी विकास होगा। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि सीधी वासियों का रेल के इंतजार का सपना क्या पूरा करने के सार्थक प्रयास होंगे।
दरअसल सीधी जिले की लाईफ लाईन मानी जाने वाली नवीन परियोजना से संबद्व रीवा-सिंगरौली नवीन रेल लाईन के कार्य में चुनाव के चलते अब तेजी परिलक्षित होने लगी है। रीवा-सिंगरौली के मध्य 11 रेलवे स्टेशन का कार्य होना है। जिसमेंं आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों का कार्य अब पूर्णता की ओर है। वहीं दो रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य करीब 50 फीसदी हो चुका है। सीधी जिले में आधा दर्जन रेलवे स्टेशनों का निर्माण होना है। मिली जानकारी के अनुसार 11 रेलवे स्टेशनों में दो रेलवे स्टेशन रीवा जिले में हैं तथा 3 सिंगरौली जिले में हैं। रीवा जिले में रेलवे स्टेशन सिलपरा एवं गोविंदगढ़ का कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं सीधी जिले में बघवार, रामपुर नैकिन, चुरहट रेलवे स्टेशन का कार्य करीब 50 फीसदी पूर्ण हो चुका है। जिला मुख्यालय सीधी के नौढिय़ा में रेलवे स्टेशन का कार्य सबसे पहले शुरू हुआ था। यहां के रेलवे स्टेशन का कार्य करीब 75 फीसदी हो चुका है। काम बंद होने के कारण आगे का कार्य अभी नजर नहीं आ रहा है। ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के सपने में सीधी जिले में भू-अधिग्रहण का रोड़ा कई वर्षों तक बना रहा। बहुप्रतीक्षित रेलवे लाईन को केन्द्र सरकार से पर्याप्त बजट मिलने के बाद भी क्षेत्रीय विधायकों की निष्क्रियता के चलते भू-अधिग्रहण में देरी और अनियमितता का कारण प्रमुख माना जा रहा है। विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखण्ड को जोडने के लिये 541 किलोमीटर लंबी ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाईन परियोजना को 1997 में मंजूरी दी गई थी। करीब 925 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के तहत सीधी जिले में भी 2001 में भूमि अधिग्रहण शुरू किया गया। जिसमें जिले के 91 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाना था। भू-अधिग्रहण का कार्य करीब 95 फीसदी हो चुका है। बाद में रेलवे की जरूरतों के अनुसार डेढ़ दर्जन से ज्यादा गांवों को भू-अर्जन के लिए बाद में जोड़ा गया। जिसके चलते भू-अर्जन की कार्यवाही उक्त गांवों में बाद में शुरू हुई। अधिकांश गांवों में एवार्ड वितरण का कार्य भी हो चुका है। यह जरूर है कि कुछ क्षेत्रों में कई किसान अभी एवार्ड पाने से वंचित हैं। जिनमें काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है। सीधी जिले में बघवार की ओर से रेलवे लाईन का कार्य शुरू होगा।
यह माना जा रहा है कि तीन-चार महीने में सीधी जिले में भी बघवार की ओर से नवीन रेल लाईन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जिसका लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रेलवे की प्राथमिकता है कि बघवार तक रेलवे लाईन का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद जो रेल इस नवीन रेल लाईन में गोविंदगढ़ तक पहुंचेगी उसको सीधी जिले में भी आगे क्रमश: बढ़ाने का काम शुरू किया जाएगा। जिससे सीधी जिले में भी नवीन रेल लाईन का लाभ संबंधित क्षेत्रों तक रेल की सुविधा पहुंचना शुरू हो जाए।
००
क्या कहते हैं नेता
ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता रही है, आगे भी रहेगी। मेरे द्वारा आज भी इस परियोजना को निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाये जिसके लिए रेल विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। सदन में इस परियोजना को लेकर मेरे द्वारा हमेशा आवश्यकता अनुसार ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा है। आशा है कि आगे भी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भी इस परियोजना को लेकर सदन में पैरवी करेंगें। गोविन्दगढ़ तक रेल का ट्रायल हो चुका है। मुझे विश्वास है कि दो साल के अंदर सीधी में रेल आ जायेगी।
रीती पाठक, पूर्व सांसद एवं विधायक सीधी
ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना सीधी के औद्योगिक एवं पर्यटन के साथ चहुंमुखी विकास में सहायक होगी।इस परियोजना की तरफ जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर सतत् बनी हुई है। वहीं विंध्य के विकास पुरुष प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला भी इस परियोजना के पूर्ण कराने हेतु सार्थक प्रयास में कोई कमी नही करेंगे। जनता के आशीर्वाद के साथ आगे भी सदन में प्राथमिकता से विषय रखा जायेगा।
डॉ.राजेश मिश्रा, भाजपा प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र सीधी
ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना का आज तक पूरा ना होना कमजोर इच्छा शक्ति प्रमुख कारण रहा है। सत्ता में सांसद रहने के बाद भी सीधी में रेल के आधे-अधूरे कार्य को पूरा नही करा सके। यदि नियत साफ हो और इच्छा शक्ति रहे तो विपक्ष में रहते हुए भी कार्य कराया जा सकता है। घपले-घोटाले उजागर होने से भाजपा सरकार जा रही है। जनता के आशीर्वाद से इस बार देश में इण्डिया गठबंधन की सरकार बनेगी और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से सीधी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रतिनिधित्व में सीधी में रेल का सपना भी पूरा होगा।
कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र सीधी
०००००००००००००