परशुराम चल समारोह समिति की बैठक में मार्ग निर्धारित हुआ

ग्वालियर। भगवान परशुराम चल समारोह समिति की बैठक समिति कार्यालय पर हुई। इस बैठक में भूपेन्द्र शर्मा, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, ध्रुव चतुर्वेदी द्वारा सर्व ब्राह्मण समाज के विप्र बंधुओ के साथ चल समारोह की रूप रेखा एवं फूलबाग मैदान पर भगवान परशुराम की महाआरती के सम्बन्ध में चर्चा कर चल समारोह का मार्ग भी निर्धारित किया गया। एवं इसी तारतम्य में समस्त मातृशक्ति की बैठक जीवायएमसी क्लब में रखी गयी। जिसमें महिलाओं द्वारा अपने-अपने मोहल्लों में पीले चावल देकर सभी को चल समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया एवं चल समारोह में सभी महिलाएँ लाल रंग की साडिय़ों में शामिल होगीं। सभी ब्राह्मण समाज की वर्ग/ उपवर्ग की अगली बृहद बैठक 8 मई को गंगादास की शाला, लक्ष्मीबाई कॉलोनी में रखी गयी है।

बैठक में प्रेम पचौरी, महेन्द्र पटसारिया, अशोक पटसारिया, आरडी रिछारिया, दिनेश कांकर, राकेश नायक, विजय शर्मा, राजीव पस्तोर, राजेश नायक, देवेन्द्र दुबे, डॉ. अनिल शर्मा, श्रीमती अनीता रिछारिया, महेन्द्र शर्मा, रवि गौड, योगेश शुक्ला, कमल शर्मा, रवि शर्मा, सीपी मिश्रा, सौरभ तिवारी, मनोज कुमार त्रिपाठी, दीपक शर्मा, आदित्य त्रिपाठी, मनीष शर्मा, दशरथ चन्द्र, राधाशरण मिश्रा, प्रशान्त शर्मा, राम पाण्डेय, शिव कुमार शर्मा, श्रीमती सुमन शर्मा, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती ममता कटारे, श्रीमती वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी, श्रीमती कान्ता शर्मा, श्रीमती ज्योति उपाध्याय, श्रीमती मंजू मिश्रा, श्रीमती प्रतिभा दक्षित, श्रीमती अन्जू दीक्षित, श्रीमती रेखा चतुर्वेदी, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती माया दीक्षित, श्रीमती रचना गौड़, श्रीमती सीमा शर्मा आदि उपस्थित हुये।

Next Post

राजगढ़ सीट: सुसनेर विस के 307 केन्द्रों 2,37,260 मतदाता करेंगे वोट

Mon May 6 , 2024
आज होगा मतदान, लक्की ड्रा से इनाम की घोषणा, बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां, फूलमालाओं से किया गया स्वागत   सुसनेर-नलखेड़ा, 6 मई. राजगढ़ सीट के लिए आज मंगलवार को सुसनेर विधानसभा के 307 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी. 2 लाख 37 हजार 260 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. […]

You May Like