कोलार में मल्टी से गिरकर युवक की मौत 

भोपाल, 10 अक्टूबर. कोलार रोड स्थित स्वीट होम्स की मल्टी से गिरकर घायल हुए एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक सुनील रैकवार (44) मूलत: गंजबासौदा जिला विदिशा का रहने वाला था. वह पिछले करीब बारह सालों से कोलार में रहकर एक व्यक्ति के यहां ड्रायवरी कर रहा था. कुछ दिनों पहले उसकी तबीयत खराब हुई तो वह गांव चला गया था. तबीयत ठीक होने के बाद दोबारा वापस लौटा और काम करने लगा. मंगलवार की रात वह दानिशकुंज कोलार रोड स्थित स्वीट होम्स मल्टी में रुका हुआ था. रात करीब ढाई बजे किसी काम से बालकनी में पहुंचा, तभी बैलेंस बिगडऩे के कारण नीचे जमीन पर जा गिरा. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

000000000

एक्सीडेंट में घायल युवक की मौत

भोपाल, 10 अक्टूबर. कोलार रोड पर एक्सीडेंट में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. पुलिस के मुताबिक अनिकेत यादव (25) मूलत: गौहरगंज जिला रायसेन का रहने वाला था. कोलार रोड स्थित ग्राम कजलीखेड़ा में उसकी ससुराल है. बीती चार अक्टूबर को अनिकेत बाइक से अपनी ससुराल जा रहा था. कोलार रोड स्थित ग्राम गोल जोड़ के पास उसकी बाइक फिसल गई, जिससे वह घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

000000000

सोते समय हुई युवक की मौत

भोपाल, 10 अक्टूबर. बजरिया इलाके में रहने वाले एक युवक की सोते समय मौत हो गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक सुरेश कुशवाहा (45) विजय नगर चांदबड़़ में रहता था. उसकी किडनी और लीवर में संक्रमण होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ समय पहले अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वह घर आया था. मंगलवार की रात को सुरेश खाना खाने के बाद सो गया था. बुधवार सुबह पत्नी ने उसे उठाने का प्रयास किया तो शरीर में हलचल नहीं हुई. परिजन उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.

Next Post

रतन टाटा की विरासत औद्योगिक क्षेत्र का नेतृत्व करने वालों का मार्गदर्शन करती रहेगी: शाह

Thu Oct 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 अक्टूबर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की विरासत लंबे समय तक देश के औद्योगिक क्षेत्र का नेतृत्व करने वालों का मार्गदर्शन करती रहेगी। श्री शाह […]

You May Like