पन्ना में जबलपुर के पांच बदमाश पकड़ाए

एटीएम में डकैती डालने की बना रहे थे योजना
जबलपुर।  पन्ना स्थित कोतवाली थाना अंतर्गत सकरिया क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख शाखा के एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे जबलपुर के पांच बदमाशों को वहां की पुलिस ने धरदबोचा। पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।  जानकारी के मुताबिक पन्ना के कोतवाली थाना अंतर्गत सकरिया क्षेत्र में कुछ युवक स्कार्पियो वाहन के साथ खड़े थे जो डकैती डालने की योजना तैयार कर रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सकरिया क्षेत्र के पास से  सलीम पिता शमशेर 24 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम, इलियास अली 19 वर्ष अधारताल निवासी थाना आधारताल, अलताफ शाह पिता मकबूल शाह 20 वर्ष निवासी मंडी मदार टेकरी थाना हनुमानताल, मोहम्मद शाहिद  27 वर्ष निवासी मदार छत्ला शास्त्री वार्ड थाना हनुमानताल एवं शिवम कुशवाह  23 वर्ष अधारताल निवासी थाना अधारताल जबलपुर को   दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर लोहे से निर्मित औजार मिले, सभी को थाना लाकर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वह पन्ना स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में लगे एटीएम में डकैती डालने के लिए औजार कार में रखकर जा रहे थे। जिनके कब्जे से औजार समेत कुल मशरूका 7 लाख 6 हजार रूपए जप्त किया है।

Next Post

दंगल मैदान में बादल बेच रहा था गांजा

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 19 पुडिय़ों के साथ गांजा बेचने वाला धराया, बिकवाने वाला फरार जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने  दंगल मैदान में दबिश देते हुए मादक पदार्थ गांजा की पुडिया बेचते एक तस्कर को रंगे हाथों धरदबोचा। जिसके कब्जे से  19 […]

You May Like