डॉक्टरों को धमकी देने वाले के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आईएमए ने सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. डॉ. बृजेश सिंघल और सचिव डॉ. स्नेहलता दुबे के नेतृत्व में संस्था के सैकडों पदाधिकारियों ने मंगलवार को आईजी अरविंद कुमार सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सिविल अस्पताल हजीरा प्रभारी डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. बिंदु सिंघल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी देने वाले के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंघल ने आईजी अरविंद सक्सेना को अवगत कराया कि पीएचई कॉलोनी हजीरा निवासी जगजीत सिंह राजावत पु़त्र नाथू सिंह उर्फ शिवपाल सिंह राजावत ने फेसबुक लाइव के माध्यम से सिविल अस्पताल हजीरा प्रभारी डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. बिंदु सिंघल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शासकीय अस्पताल को जलाने की धमकी दी है। इससे डॉक्टर सहित नगरवासियों में रोष है। इसलिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए उक्त व्यक्ति पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करें।

अध्यक्ष की बात सुनने के बाद आईजी सक्सेना ने मौके से ही एसपी धर्मवीर सिंह को फोन कर धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

आईजी को ज्ञापन देते समय डॉ. सुनील बुचके, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. अमित सक्सेना, डॉ. बिन्दु सिंघल, डॉ. आनंद रावत, डॉ. अलोक पुरोहित, डॉ. निशांत गुप्ता, डॉ. रामबाबू गोयल, डॉ. राकेश रायजादा, डॉ. अनिल सिंह, डॉ. हरिओम शर्मा, डॉ. अमित सक्सेना सहित 50 अन्य चिकित्सक मौजूद थे।

Next Post

बिल्डर अपहरण कांड: यूपी के तीन बदमाश गिरफ्तार

Tue Nov 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अपहरणकर्ताओं से पुलिस का स्टीकर लगी कार बरामद   जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत महाराष्ट्र हाई स्कूल के पास सोमवार को बिल्डर से मारपीट करने के बाद उसका अपहरण करने की कोशिश करने वाले यूपी के तीन बदमाशों को […]

You May Like

मनोरंजन