अपहरणकर्ताओं से पुलिस का स्टीकर लगी कार बरामद
जबलपुर। लार्डगंज थानांतर्गत महाराष्ट्र हाई स्कूल के पास सोमवार को बिल्डर से मारपीट करने के बाद उसका अपहरण करने की कोशिश करने वाले यूपी के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही अपहरणकर्ताओं के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है जिसके कांच में पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ है।
विदित हो कि बिल्डिर हिमांशु यादव निवासी छोटी ओमती का सोमवार सुबह महाराष्ट्र हाई स्कूल के पास अपने ऑफिस में बैठा था तभी कार से बदमाश पहुंचे थे और उसके साथ मारपीट करते हुए कार में बैठाने की कोशिश करने लगे थे। हालांकि युवक जान बचाकर वहां से किसी तरह भाग निकला था। इसके बाद वह सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया था। विवाद पैसे के लेनदेन को लेकर था। पीडि़त के मुताबिक डेढ़ लाख रुपए का लेनदेन हुआ था जिसे पूर्व में वह दे चुका है लेकिन बदमाश 10 लाख रुपए की और डिमांड कर रहे थे। यह पूरा घटनाक्रम ऑफिस मेंं लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था जिसके बाद पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की। लार्डगंज थाना प्रभारी हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि मामले में उमाशंकर यादव समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है तीनों यूपी के रहने वाले है। पैसे के लेनदेन पर वारदात की थी। जिनके कब्जे से कार क्रमांक यूपी 54 एवी 8656 जब्त की गई है। कार के आगे और पीछे कांच में पुलिस का स्टीकर लगा हुआ है। कार को ऑनलाइन बुक किया गया था मामले की विस्तृत जांच जारी हैं।