पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का है समर्थक
इंदौर: तेजाजी नगर थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर स्कीन कॉलोनी में एक युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से चार से पांच फायर कर दिए जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हवाई फायर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बंदूक जब्त की. आरोपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का समर्थक बताया जा रहा है.शहर में अपना रसूख दिखाने के लिए हवाई फायर करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं, बाउजूद इसके कुछ रसूखदार हवाई फायर करना अपना शौक समझते हैं.
इसी तरह की एक घटना पिछले दिनों तेजाजी नगर थाना क्षेत्र की सिल्वर स्क्रीन कॉलोनी में घटी थी, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया हैं. बताया जा रहा हैं कि आरोपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का खास प्रमोद रघुवंशी है. तेजाजी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि हवाई फायर की घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली है. आरोपी ने कॉलोनी में ही दो दिन पहले चार से पांच हवाई फायर किए गए थे. जिनके खोल भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.