छतरपुर। नगर में कुर्मी समाज के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है। इसी के चलते ओबीसी महासभा ने बुधवार 3 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि मुरारी पांडे द्वारा कुर्मी समाज के खिलाफ अपमानजनक भाषा और गाली-गलौज की गई है, जिससे समाज में भारी आक्रोश फैला हुआ है। महासभा ने इसे सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताते हुए आरोपी पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
महासभा के पदाधिकारियों और समाजजनों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध और उग्र हो सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन ज्ञापन देने के लिए मौजूद रहे।
