इंदौर: हातोद थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे में घायल हुए एक अन्य साथी का इलाज जारी है. पुलिस फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि बाइक को टक्कर किस वाहन से लगी. मृतक की पहचान 28 वर्षीय पंकज पिता रमेशचंद्र, निवासी हातोद के रूप में हुई है. पंकज देर रात करीब 9:50 बजे अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था.
रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल पंकज को एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हादसे में उसका एक साथी भी घायल हुआ है, जिसकी स्थिति पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारण व टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.
