मबेया, 06 जून (वार्ता) तंजानिया के मबेया क्षेत्र में एक ट्रक नेकई कारों और मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसके कारण 13 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।
द सिटिजन तंजानिया ने प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दुर्घटना बुधवार को मबेम्बेला क्षेत्र में सिमिके ढलान पर हुई।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी घायलों को उपचार के लिए मबेया क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में से आठ लोगों की हालत गंभीर है।
पुलिस कमांडर बेंजामिनी कुजागा ने हताहतों की पुष्टि की और कहा कि ब्रेक न लगाने के बाद ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना घटित हुयी।