सिवनी :गांव – कोदाझिरी (कुरई), जिला – सिवनी (म. प्र.) के रायफल शूटिंग खिलाड़ी “हेमंत बर्मन” 50m 3P एवं 50m प्रोन इवेंट में “एशियन शूटिंग चैंपियनशिप” 2026 के लिए अंडर-19 जूनियर वर्ग में चयनित हुए ।हेमंत बर्मन 17 वर्ष की उम्र में इंडिया टीम में चयनित होकर अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे।
एशियाई शूटिंग महासंघ ASC (मुख्यालय कुवैत) द्वारा 12वी एशियन शूटिंग चैंपियनशिप की मेजबानी भारत देश को सौंपी गई है। जिसका आयोजन फरवरी 2026 नई दिल्ली में होगा ।
जिसमें अंडर -19 जूनियर वर्ग में भारत देश के शीर्ष वरीयता प्राप्त 06 खिलाड़ियों का चयन किया गया।एशिया महाद्वीप के प्रमुख रूप से चीन, जापान, इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया, फिलीपींस, वियतनाम, थाईलैंड, कुवैत, कतर, ईरान, कज़ाख़िस्तान, एवं अन्य एशियाई देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे
