इंदौर विकास प्राधिकरण में भी होगी जनसुनवाई

इंदौर: इंदौर विकास प्राधिकरण में भी अब जनसुनवाई होगी. मंगलवार आईडीए सीईओ स्वयं जनसुनवाई में मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि पिछले 15 सालों में पहली बार आईडीए जनसुनवाई का हिस्सा बनेगा.अभी तक आम जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकारी विभाग पुलिस, प्रशासन, नगर निगम में जनसुनवाई होती है. यह शिवराज सरकार के समय शुरू की गई थी.

यह बात अलग है कि जनसुनवाई में समस्याओं का उतना निराकरण नहीं होता है, जितने आवेदन आते है. इसी तर्ज पर प्राधिकरण की विभिन्न शाखाओं में जन समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु जनसुनवाई करने का निर्णय लिया गया है. आगामी मंगलवार 2 दिसंबर से जनसुनवाई शुरू हो रही है. आईडीए सीईओ परीक्षित झाड़े ने बताया कि जनसुनवाई अवकाश को छोड़कर प्रातः 11 बजे से होगी.

प्राधिकरण से संबंधित जन समस्याओं के लिए नागरिक आते हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी किया जाता है. जनसुनवाई से समस्याओं का जल्दी निराकरण किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि आईडीए का लीज धारक या भूधारक एवं अन्य कोई समस्या हो तो प्राधिकरण  जनसुनवाई में आकर अपनी समस्याओं के निराकरण का आवेदन दे सकता है

Next Post

शीर्ष 10 की सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 96,201 करोड़ बढ़ा

Sun Nov 30 , 2025
मुंबई, 30 नवंबर (वार्ता) शेयर बाजारों में रही रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच पिछले सप्ताह बीएसई की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 96,201 करोड़ रुपये बढ़ गया जबकि अन्य तीन का 43,999 करोड़ रुपये घटा है। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के […]

You May Like