भोजशाला में एएसआई का सर्वे कार्य जारी
प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर रहे अधिकारी
धार. केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में सर्वेक्षण चल रहा है. आज सर्वे का 76वां दिन था. एएसआई की टीम भोजशाला सहित 50 मीटर की परिधि में सर्वे कर रही है.
बुधवार को एएसआई के 9 अधिकारी, कर्मचारी, 40 मजदूरों सहित पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे किया जा रहा है. मजदूरों की संख्या अधिक होने से मिट्टी हटाने का काम परिसर में तेज गति से होगा, किंतु अधिकारियों की संख्या कम है. ऐसे में सर्वे के कार्य की गति धीमी ही रहेगी. मिट्टी हटाने के दौरान छोटे व बड़े मिलाकर एक हजार से अधिक अवशेष मिल चुके हैं, इनकी जांच के बाद अब प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, क्योंकि जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में एएसआई की टीम को सर्वे की पूरी रिपोर्ट बनाकर हाईकोर्ट में पेश करना हैं, एएसआई ने समय बढाने की मांग रखी थी. 4 जुलाई को कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने का समय दिया था, जिसमें महज 30 दिन का ही समय शेष है. जीपीआर सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर ही टीम के सदस्य अब आगे काम करेंगे.