इंटरलाकिंग से कुछ ट्रेनें निरस्त और रूट बदले

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 16 अक्टूबर. रेल प्रशासन जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड के गोंदवाली स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग लेने से पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त एवं मार्ग परिवर्तित किया गया है.

पमरे के जनसंपर्क अधिकारी नवल अग्रवाल ने बताया कि निरस्त ट्रेनों में 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 से 30 अक्टूबर, 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 19, 22, 23 एवं 26 अक्टूबर को तथा 22166 सिंगरौली-भोपाल 22, 24, 25 एवं 29 अक्टूबर तथा 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 20, 23 एवं 27 और 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.

उन्होंने बताया कि अपने प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने वाली चार जोड़ी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इसमें 21 एवं 28 अक्टूबर 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता और 17 व 24 को 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-सोन नगर जंक्शन-गढ़वा रोड जंक्शन होकर चलेगी. इसी तरह 18 एवं 25 अक्टूबर को 18009 संतरागाछी-अजमेर तथा 20 और 27 को 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस उक्त परिवर्तित मार्ग से जाएगी. इसी तरह 21 एवं 28 अक्टूबर को 13025 हावड़ा-भोपाल तथा 23 अक्टूबर को 13026 भोपाल-हावड़ा, 23 अक्टूबर को ही 19413 अहमदाबाद-कोलकाता और 19 एवं 26 अक्टूबर को 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गढ़वा रोड जंक्शन-सोन नगर जंक्शन-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा होते हुए गंतव्य को जाएगी.

——

Next Post

यहूदी यात्रियों को रोकने पर लुफ्थांसा एयरलाइन पर लगा 40 लाख डॉलर का जुर्माना

Wed Oct 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन 16 अक्टूबर (वार्ता) जर्मनी की एयरलाइन लुफ्थांसा पर मई 2022 में फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर 128 यहूदी यात्रियों के साथ कथित भेदभाव करने के मामले में 40 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया गया है और कंपनी ने […]

You May Like