नवभारत न्यूज
दमोह।कलेक्टर दमोह श्री कोचर के निर्देशन में शरद पूर्णिमा के पूर्व नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी और राजस्व विभाग की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा डीओ राकेश अहिरवार सहित टीम ने शहर के घंटाघर स्थित हनुमानगढ़ी और उमा मिस्त्री तलैया स्थित नेमा मिष्ठान पर दबिश दी और साफ़ स्वच्छ, ग्राहकों को बेहतर मावा विक्रय करने के आवश्यक निर्देश दिए।