चीन तटरक्षक बल ने हुआंगयान दाओ के आसपास के जलक्षेत्र में गश्त की

बीजिंग, 29 नवंबर (वार्ता) चीन तटरक्षक बल (सीसीजी) ने शनिवार को चीन के हुआंगयान दाओ के क्षेत्रीय जल क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में कानून प्रवर्तन गश्त की।

एक बयान में सीसीजी ने कहा कि नवंबर महीने से ही उसने हुआंगयान दाओ के क्षेत्रीय जल क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में कानून प्रवर्तन गश्त को और मजबूत कर दिया है। सीसीजी ने कानून और विनियमों के अनुसार, इस क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और उत्पीड़न करने वाली गतिविधियों में लगे जहाजों और विमानों के खिलाफ निगरानी, चेतावनी, रोकने और खदेड़ने के ऑपरेशन किए।

सीसीजी ने कहा, ये ऑपरेशन संबंधित समुद्री क्षेत्रों के प्रबंधन और नियंत्रण को मजबूत करने तथा चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों एवं हितों की दृढ़ता से रक्षा करने के उद्देश्य से किए गए।

 

Next Post

गोरियरा बांध को पर्यटन स्थल में विकसित करने की मिली सौगात

Sat Nov 29 , 2025
सीधी। शहर का समीपी गोरियरा बांध पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। यहां भव्य रिसार्ट बनाने के साथ ही अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। जिससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह सौगात सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप मिली है। गोरियरा बांध क्षेत्र में […]

You May Like