मऊगंज: मुख्यमंत्री की अगुवाई वाली समिति मऊगंज के विकास की निगरानी करेगी. मऊगंज के विकास को लेकर समिति बनाई गई है समिति में विभिन्न क्षेत्रों के 20 व्यक्तियों को प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.मऊगंज जिले के लिए जिला विकास समिति गठित की गई है. समिति का अध्यक्ष मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बनाया गया है. मऊगंज जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल मंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग को समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
इस संबंध में कलेक्टर मऊगंज संजय कुमार जैन ने बताया कि समिति के सदस्य के रूप में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल को शामिल किया गया है. समिति में जनपद अध्यक्ष मऊगंज श्रीमती नीलम सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत हनुमना गोविंद नारायण तिवारी तथा अध्यक्ष जनपद पंचायत नईगढ़ी श्रीमती ममता कुंज विहारी तिवारी को भी समिति का सदस्य बनाया गया है.
कलेक्टर ने बताया कि जिला विकास समिति में विभिन्न क्षेत्रों के 20 व्यक्तियों को प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इनमें राजेन्द्र मिश्रा, दीपक गुप्ता, रामनिवास कुशवाहा, श्रवण गुप्ता, रामचन्द्र गुप्ता, प्रदीप पटेल, रामलखन यादव तथा रामपाल सिंह शामिल हैं. श्रीमती सुनीता पटेल, अवध बिहारी पाण्डेय, ब्रम्हप्रकाश शुक्ला, देवेन्द्रनाथ पाण्डेय, उमेश कुशवाहा, मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा, श्रीनिवास त्रिपाठी, प्रभाशंकर पाठक, रमानिवास पाण्डेय, अरविंद पटेल, बिहारीलाल कोल तथा संतोष गुप्ता को भी समिति में शामिल किया गया है.
कलेक्टर मऊगंज समिति के पदेन सदस्य सचिव होंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुआई में गठित य समिति जिले के विकास के संबंध में विभिन्न वर्गों से सुझाव प्राप्त करे उसके अनुरूप विकास की कार्ययोजना बनाएगी. शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करेगी. समिति के गठन के बाद बैठक में मऊगंज के विकास की रूपरेखा सदस्यों की मौजूदगी में तय किया जायेगा, किस तरहकाम करना है
